एक वर्ष पूर्व भी इसी महीने में हुई थी, पुलिस ने दर्ज नहीं की थी रिपोर्ट
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। चोरों ने परचून की दुकान से नकदी सहित हजारों का सामान पार कर दिया। पीडि़त व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। चोरी की इस घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार याकूतगंज चौकी क्षेत्र के आबाद नगर कुटरा निवासी अजय कुमार ने चौकी प्रभारी राहुल कुमार को प्रार्थना पत्र उसकी महरूपुर में रोड के किनारे शेषनाग मंदिर के सामने परचून की दुकान है। रोजाना की तरह गुरुवार रात करीब 10 बजे उसने दुकान बंद की और घर चला गया था। शुक्रवार सुबह जब दुकान खोली, तो देखा कि गोलक में रखे 15,000 रुपये नगद, पाँच कट्टे रिफाइंड तेल, 5,000 की सिगरेट, दो कट्टे सरसों का तेल, बादाम का एक डिब्बा और अन्य कीमती सामान चोरी हो गया। अजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 में भी उनकी दुकान में चोरी हो चुकी है। जिसमें निकित यादव निवासी ग्वालटोली समेत अन्य आरोपित थे। पिछली चोरी भी इसी महीने में हुई थी। पुलिस ने पिछली चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी, बल्कि चोरों को पकडक़र जबरन समझौता करा दिया था। चोरों से बरामद माल भी वापस नहीं मिला था। इस बार दुकानदार ने गांव कुटरा निवासी तीन नामदर्ज व दो अज्ञात व्यक्तियों पर शक जताया है। अजय ने पुलिस से जल्द से जल्द जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। याकूतगंज चौकी इंचार्ज राहुल कुमार ने बताया कि चोरी की जानकारी हुई थी। मौके पर जाकर जांच की। खोखे के पीछे से चोरों ने घटना को अंजाम दिया। तहरीर मिल गई है, कार्यवाही की जाएगी।
परचून की दुकान से चोरों ने नगदी सहित हजारों का सामान किया पार
