Headlines

सहकारी ग्रा0वि0 बैंक के ताले तोड़कर चोर चुरा ले गये कैशबॉक्स

घटना से हड़कंप, सीओ व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर की जांच
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, क्या करती रही गश्ती पुलिस?

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शहर कोतवाली से लगभग डेढ़ किलो मीटर की दूरी पर स्थित उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक के ताले तोड़ हौसलाबुलंद चोर बैंक का कैशबॉक्स चुरा ले गये। गनीमत रही कि कैशबॉक्स में उस समय कैश नहीं था। अन्यथा बड़ी तादात में सरकारी धन का नुकसान हो गया होता। पुलिस की तीसरी आंख और गश्त को चकमा देकर चोरों ने बंैंक के ताले तोड़ दिये और कोतवाली पुलिस सोती रह। जब सुबह जानकारी हुई तो बैंक प्रबंधक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर सीओ व शहर कोतवाल व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। बैंक के ताले टूटने से पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालियां निशानों से घिर गई है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के ठंडी सड़क स्थित उ0प्र0 ग्राम विकास बैंक में बीती रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। सुबह जब कर्मचारी बैंक खोलने आये तो घटना की जानकारी हुई और इस संदर्भ में सूचना बैंक प्रबंधक को दी। कर्मचारियों ने बताया कि बिल्डिंग की पहली मंजिल पर खाद बीज की दुकान है और दूसरी मंजिल पर बैंक का संचालन होता है।
शनिवार सुबह बैंक कर्मी महेश कुमार ने बैंक खोला तो देखा की सारा सामान फैला था। महेश ने इस बात की सूचना बैंक प्रबंधक संदीप त्रिपाठी को दी। आनन-फानन में बंैक प्रबंधक मौके पर पहुंचे और उन्होंने बैंक के ताले टूटने की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ पहुंच गये और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर सीओ व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। सीओ ने बताया कि बंैक से कैश चोरी नहीं हुआ है, सिर्फ कैशबॉक्स चोर ले जा सके। उन्होंने कहा कि घटना की रिपोर्ट लिखकर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *