Headlines

पिकअप चोरी के मामले में प्रकाश में आये तीन अभियुक्त गिरफ्तार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक ०२.०४.२०२५ को कोतवाली कायमगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-074/25 धारा 303 (2) बीएनएस से संबंधित प्रकाश में आये तीन अभियुक्तगणों को माल सहित गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार वादी दामोदर पुत्र दुलार सिंह निवासी ग्राम्र अहरूध्या थाना कुवरगाँव जनपद बदायूं द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात चोर द्वारा वादी की गाड़ी पिकअप संख्या यू.पी.२४टी579 वाहन वोलेरो मेक्स प्लस को चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दिनांक 02.04.2025 को मु0अ0सं0 074/25 धारा 303 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 123 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी तथा दिनांक 29.03.2025 की घटना में शरीक रहे शातिर अपराधी तीन व्यक्तियों गौरव ठाकुर उर्फ अर्जुन, योगेन्द्र उर्फ पप्पू, अमित पुत्र सुरेन्द्र से 01 मोबाइल व वाहन बुलैरो पिकअप नंबर यूपी24टी 8579 के मूल आरसी, इन्श्योरेंस तथा फिटनेश बरामद हुई जो कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में दिनांक 29.03.2025 को हुई। घटना से सम्बन्धित थी। अभियुक्तगण से बरामद माल के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2), 317(4) बीएनएस की बढ़ोतरी की गयी तथा मोटरसाईकिल को अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में मौके पर सीज की गयी तथा अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम – कस्वा चौकी इन्चार्ज नागेन्द्र सिह, कास्टेबल विनीत कुमार, कास्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल विजय गुर्जर, कास्टेबल धर्मेंद्र शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *