Headlines

कम्पिल कटरी में हथियार बनाने की फैक्ट्री सहित तीन गिरफ्तार.

*बने व अधबने हथियार बरामद, शस्त्र बनाने के औजार पकड़े
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
पुलिस ने निकाय चुनावों के दृष्टिगत अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण करने अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम के नेतृत्व में स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना कम्पिल ने छापेमारी की व अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री संचालित करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से दो दर्जन बने व अधबने हथियार बरामद हुए। इस बात का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत पुलिस ने थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव गूजरपुर निवासी प्रेम सिंह पुत्र बनवारी लाल, राजीव पुत्र वीरपाल निवासी धस नगला, सनोज पुत्र रामखिलाड़ी निवासी वेतन नगला उसैत बदायूं को किन्दर नगला के पास गंगा की कटरी में बांध के पास गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 13 तमंचे 315 बोर, एक नाजायज रायफल, तीन-तीन तमंचे 12 बोर, एक अधिया, एक अधबनी नाल 315 बोर, 23 लोहे रेती आदि हथियार बनाने के औजार बरामद किये व 210 रुपये नगद भी बरामद हुए। पुलिस के अनुसार प्रेम सिंह निवासी गूजरपुर कम्पिल पर 6 मुकदमे दर्ज है। राजीव पुत्र वीरपाल निवासी उसैत बदायूं पर दो मुकदमे, सनोज पुत्र रामखिलाड़ी निवासी वेतन नगला बदायूं पर भी दो मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में एसओजी प्रभारी अशोक कुमार, सर्विलांस प्रभारी जगदीश भाटी व थाना कम्पिल पुलिस रही। पकड़े गये तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *