जम्मू कश्मीर: जम्मू के कुलगाम के खुडवानी इलाके में अमरनाथ यात्रा काफिले की तीन बसें आपस में टकरा गईं, जिसमें 10 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसी अनंतनाग भेजा गया। जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे से होकर अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया है। यहां कुलगाम के खुदवानी इलाके में अमरनाथ यात्रा के दौरान काफिले की तीन बसों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में दस से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। बालटाल की ओर जा रहे काफिले में शामिल तीन बसों की ताचलू क्रॉसिंग के पास आपस में टक्कर हो गई। वहीं हादसे के बाद घायल तीर्थयात्रियों को तुरंत पास के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। कैमोह अस्पताल के एक डॉक्टर ने जानकारी दी कि करीब नौ श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार देने के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अनंतनाग रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर ने बताया सभी घायल श्रद्धालुओं की चोटें मामूली हैं और उनकी हालत स्थिर है। उन्हें बेहतर उपचार और औपचारिकताओं के लिए जीएमसी अनंतनाग भेजा गया है।
#WATCH | Anantnag, J&K | Bus carrying pilgrims returning from Amarnath Yatra meets with an accident in J&K's Kulgam. The injured have been admitted to the hospital.
Orthopaedic Doctor at GMC Anantnag, Dr Tariq says, "We have 8-10 people here. Most of them have injuries on their… https://t.co/XeJiwM6RSw pic.twitter.com/C8MK5QJqdx
— ANI (@ANI) July 13, 2025
दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रविवार को 7049 तीर्थयात्रियों का 12वां जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 1423 महिलाओं, 31 बच्चों और 136 साधुओं व साध्वियों सहित तीर्थयात्री तडक़े कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलग-अलग काफिलों में अनंतनाग के नुनवान-पहलगाम और गांदरबल के बालटाल आधार शिविरों के लिए रवाना हुए। 4158 तीर्थयात्री 148 वाहनों के काफिले में पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं, जबकि 138 वाहनों में सवार 2891 तीर्थयात्री बालटाल मार्ग पर बढ़ रहे हैं। अमरनाथ की 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा तीन जुलाई को दोनों मार्गों से शुरू हुई और यह नौ अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। अब तक लगभग 1.83 लाख तीर्थयात्री इस मंदिर में दर्शन-पूजन कर चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में अमरनाथ यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्रियों की एक बस का एक्सीडेंट के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पहले पास के पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, फिर उन्हें जीएमसीअनंतनाग अस्पताल में भर्ती कराया गया।
#WATCH | Anantnag, J&K | A J&K Police Officer says, "We reached there and evacuated all the passengers. First, we took them to the nearby PHC and then brought them here. The accident was a result of a collision between two buses." https://t.co/XeJiwM7pI4 pic.twitter.com/EQuWwZjZzR
— ANI (@ANI) July 13, 2025