एक की हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल रेफर
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन बच्चे बुरी तरह से झुलस गये। तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर अगू नगरिया निवासी प्रकाश पुत्र कल्याण सिंह के मकान कर लेन्टर पडऩा था। जिसकी तैयारी को लेकर मजदूरों ने लोहे की सरिया का जाल बांधा था। जिस पर पड़ोसी मुनीश के तीन बच्चे मधु उम्र 9 वर्ष व विजयकान्त उम्र 9 वर्ष व नीरज उम्र 10 वर्षीय छत पर लोहे के जाल पर खड़े होकर खेल रहे थे। छत के पास से गुजर रही ग्यारह हजार की लाइन का तार मधु के हाथ में छू गया और वह चिपक गयी। उसे बचाने आये उसके भाई विजयकान्त व नीरज भी विद्युत करन्ट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसकर जल गये। यह देख परिजन उधर दौड़े और लाइन काट बच्चों को बिजली से छुटाया तथा गंभीर हालत में कायमगज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए। जहाँ ड्युटी पर तैनात चिकित्सा प्रभारी डा0 शोभित शाक्य ने प्राथमिक इलाज के बाद मधु की हालत गंभीर होने पर उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर तीन बच्चे झुलसे
