गोवा प्रान्त से की गयी गिरफ्तारी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर/अपराध शाखा अजय वर्मा के नेतृत्व में साइबर अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर क्राइम फतेहगढ़ पुलिस द्वारा साइबर थाना पर पीडि़त सुमित कुमार पुत्र रामनरेश सिंह निवासी ग्राम चाचूपुर थाना राजेपुर द्वारा मु0अ0सं0-03/2025 धारा-318(4) बीएनएस व 66 आईटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के क्रम में संदिग्ध खातों की डिटेल व कालडिटेल व लोकेशन के आधार पर संदिग्ध अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार अन्य प्रान्त जाकर ग्राम मरोड थाना सालीगांव जनपद नोर्थ गोवा स्थानीय थाने से पत्राचार कर थाने से पुलिस बल लेकर संदिग्ध अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी की कार्यवाही करते हुए 03 अभियुक्त जिगर प्रहलाद भाई ठक्कर पुत्र प्रह्लाद भाई उम्र करीब 35 वर्ष निवासी म0नं0 16 पालनपुर पोस्ट पालनपुर थाना पश्चिम जिला बनासकंठा प्रान्त गुजरात, वीरेन बाबूभाई पटेल पुत्र बाबूभाई पटेल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी नं0 30 पालनपुर थाना पूर्वा जिला बनासकंठा प्रान्त गुजरात, उमंग हितेश भाई पटेल पुत्र हितेश भाई उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम पालनपुर थाना पूर्व जनपद बनासकंठा राज्य गुजरात को गिरफ्तार किया गया। विवेचना के क्रम में सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 03/2025 धारा 318(4) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट में धारा 317(2), 111(2)(द्बद्ब) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया।
तीन साइबर अपराधी एटीएम कार्ड, सिम, लैपटॉप व 2450 की नकदी के साथ गिरफ्तार
