
मछली पकड़े गये थे, चौथे युवक की नदी के बाहर खड़े रहने से बच गयी जान
पुलिस ने पहुंचकर की जांच पड़ताल
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। गंगा में मछली पकडऩे गये तीन युवक नहाते समय गहरे पानी में डूब गये। मौके पर बाहर खड़े चौथे दोस्त ने इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों के शवों को बरामद कर लिया। शव बाहर निकलते ही घटना स्थल पर मौजूद मृतकों के परिजनों में चीखपुकार मच गयी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी 18 वर्षीय उजैव पुत्र इरशाद हुसैन,14 वर्षीय जोएब पुत्र शायद अली एवं 17 वर्षीय अशरफ पुत्र आसिफ के साथ ही समीर पुत्र सगीर भोजपुर किले के निकट मछली पकडऩे सुबह 11:30 बजे गये थे। गर्मी अधिक होने से गंगा नदी में नहाने के लिये तीन युवक उतर गये, लेकिन समीर बाहर ही खड़ा रहा। तीनों दोस्त गंगा नदी के गहरे पानी मे चले गये और देखते ही देखते तीनों को गोते लगने लगे। उन्होंने चीख पुकार भी मचाई, लेकिन कोई मदद को नहीं पहुंचा और तीनों गहरे पानी में डूब गये। गंगा नदी के किनारे खड़े समीर ने तत्काल ही गंगा घाट के किनारे बने शिव मंदिर पर पहुंचकर लोगों से मदद की गुहार लगायी और घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी। सूचना पर परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये। भोजपुर चौकी के दरोगा राघवेंद्र तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भटपुरा के गोताखोरों की मदद से तीनों के शवों को तलाश करायी। सूचना पर शेखपुर ग्राम प्रधान रामसेवक उर्फ बबलू भी मौके पर आ गए उन्होंने पांचाल घाट से और गोताखोरों बुलवाया तथा युवकों की तलाशी की। ढाई घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। परिजन युवकों को सीएचसी ले गये। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक उजैव की मां सितारा देवी आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक जोएव की मां मैनाज आदि परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जोएव अपने परिवार का एकलौता था। वहीं शेखपुर में अपनी ननिहाल में रह रहे अशरफ की मां फरहीन का रो-रोकर बुरा हाल है। कानून-गो शैलेन्द्र सिहं ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शवों को परिजन अपने साथ ले गये