कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गयेेेेे। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं गलती होने के बाद भी किशोर के पिता ने जबरन पुत्र की बाइक में टक्कर मारने का आरोप लगाकर बाइक सवारों से दस हजार रुपये वसूल लिये और अस्पताल से जाने दिया।
जानकारी के अनुसार शमसाबाद थाना क्षेत्र के गाँव सैदवाड़ा निवासी परवेज उम्र 38 वर्षीय पुत्र मुखतियार अपने गाँव के साथी अफसार पुत्र मुश्ताक के साथ बाइक पर बैठकर रिश्तेदार शकील की मौत की सूचना पर उनके यहाँ कटिया थाना कम्पिल गये थे। वहाँ शकील के शव को कब्रिस्तान में दफन करने के बाद बाइक द्वारा अफसार व परवेज वापस अपने घर के लिए लौट रहे थे। कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग टेड़ीकोन थाना कायमगंज के पास पहुँचते ही वहाँ से पैदल रोड क्रास कर रहे वीरू उम्र 16 वर्ष पुत्र रिजवान निवासी कुबेरपुर थाना कायमगंज की जोरदार टक्कर लगने से बाइक फिसल कर गिर गई। जिससे बाइक सवार अफसार व परवेज एवं वीरू गम्भीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने अफसार की बाइक को वहाँ पर खड़ी करके ई-रिक्शे द्वारा तीनों लोगों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आये। जहाँ वीरू के पिता ने अफसार पर बेटे की बाइक में जबरन टक्कर मारने का आरोप लगाया और डायल 112 पुलिस को सूचना दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुँची डायल 112 पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और बाइक को चौकी पर खड़ी करने की बात कहकर चली गई। उसके बाद वीरू के पिता ने अफसार पर कार्यवाही करने की धमकी देते हुए बेटे का प्राइवेट में उपचार कराने की बात कही और उपचार के नाम पर अफसार से 10 हजार रुपये लेकर अफसार को जाने दिया।
बाइकों की भिड़ंत में किशोर समेत तीन घायल
