पुलिस ने टूटी हुई दो नाली बंदूक की बरामद
संकिसा, समृद्धि न्यूज। मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव कुबेरपुर जुन्नारदार निवासी ग्राम प्रधान आशुतोष मिश्रा पुत्र देवेंद्र कुमार मिश्रा ने गांव के ही आदर्श कुमार मिश्रा, ओमप्रकाश, आनंद प्रकाश के विरुद्ध जानलेवा फायरिंग करने के मामले सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार गांव में नाली व इंटरलॉकिंग व निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 20 जून को जांच हेतु डीपीआरओ आए थे। 21 जून को डीपीआर ओ के निर्देशानुसार नाली का निर्माण कार्य करवा रहा था, तभी विपक्षी आदर्श कुमार मिश्रा के द्वारा काम बंद करने के लिए कहा गया, तो काम बंद करने का कारण पूछा, तो विपक्षी ने ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी देकर अपने चाचा ओमप्रकाश मिश्रा की लाइसेंसी दो नाली बंदूक लेकर आया तथा ग्राम प्रधान के ऊपर जान से मारने की नियत से दो फायर किए। पास में खड़े प्रधान के चाचा नीरज मिश्रा ने दौडक़र विपक्षी को पकडऩे की कोशिश की, तभी शोर सुनकर विपक्षी के चाचा ओमप्रकाश व आनंद प्रकाश दौडक़र गालियां देते हुए आए और मारपीट करने लगे। मौके पर उपस्थित राज मिस्त्री महेश शाक्य, लेबर आनंद, अजय वीर ने किसी तरह ग्राम प्रधान व उनके चाचा को विपक्षीगणों से छुटाया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची महिला दरोगा साधना यादव ने आदर्श मिश्रा के कब्जे से टूटी हुई दो नाली बंदूक व दो खोखा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
प्रधान पर जानलेवा फायरिंग में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज
