गाजीपुर: सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में गिरफ्तार बदमाश शिवम चौहान शौचालय जाने के बहाने फरार हो गया। जिससे पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। पुलिस फरार बदमाया की तलाश में जुट गयी है। वहीं इस मामले में तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बदमाश के मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी थी और इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। देखरेख के लिए सिपाही की भी तैनात थे। इस बीच बीती देर रात इलाज के दौरान वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश की तलाश के लिए कई टीमें लगाई हैं। मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बदमाश की निगरानी में तैनात तीन सिपाही सस्पेंड कर दिए गए हैं।
वहीं पुलिस ने बताया कि मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी बदमाश शिवम चौहान उर्फ परमहंस पर कुल 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने और धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। रानीपुर थाने में उस पर धारा 120बी, 392, 411 के तहत मामला दर्ज है। इसी थाने में उसके खिलाफ धारा 307 और 504 का भी मामला है। शहर कोतवाली थाने में भी धारा 307 के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। वहीं सरायलखन्सी थाने में उस पर लूट, हत्या का प्रयास और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। जंगीपुर थाने में भी उसके खिलाफ लूट जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है। वह आम्र्स एक्ट के तहत भी वांछित था।
बताया गया जंगीपुर और बिरनो पुलिस की संयुक्त टीम ने हंसराजपुर बाजार के नवपुरा मोड़ स्थित एक आभूषण की दुकान से चांदी का आभूषण लूटने के मामले में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। दोनों के पैर में गोली लगी थी और मेडिकल कालेज जिला अस्पताल में इलाज भी चल रहा था। न्यायिक अभिरक्षा में भर्ती आरोपी शिवम जिला अस्पताल के ऑर्थो सर्जिकल वार्ड में बेड नंबर-12 पर इलाज करा रहा था। उसकी सुरक्षा में थाना जंगीपुर के तीन पुलिसकर्मी-कांस्टेबल प्रभुनंदन पासवान, कांस्टेबल शिवगोविंद और कांस्टेबल सोनू सरोज तैनात थे। इस दौरान शिवम शौचालय जाने की बात कहकर गया और वह अस्पताल के शौचालय की खिडक़ी के रास्ते फरार होने में सफल हो गया। घटना के बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में फरार अभियुक्त शिवम के साथ-साथ ड्यूटी पर तैनात तीनों पुलिसकर्मियों को भी नामजद किया गया है। सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस विभाग ने तीनों कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें गठित की हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
गाजीपुर: लूट का आरोपी शिवम चौहान अस्पताल से फरार, तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड
