Headlines

पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन लुटेरे गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

उन्नाव,समृद्धि न्यूज। जिले के गंगाघाट थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से दो के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध असलहे, कारतूस, लूट का सामान और नकदी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक एअखिलेश सिंह ने बताया कि 18 जून को गंगाघाट क्षेत्र के गोपीनाथपुरम में एक घर में घुस कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके संबंध में थाना गंगाघाट पर मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त लूट में शामिल तीनों आरोपी मरहला आजाद मार्ग स्थित गंगा गैलेक्सी के पास किसी और वारदात की तैयारी में बैठे हैं। सूचना पर थाना गंगाघाट पुलिस, स्वॉट और सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। वहीं पुलिस, टीम को देखते ही आरोपियों में से दो ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। मुठभेड़ में दो आरोपी दीपक (26) वर्ष और देवेंद्र सिंह (19) वर्ष के पैर में गोली लगी है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरे आरोपी आशीष गुप्ता (22) को भागने के प्रयास के दौरान पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। ए एस पी अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे (315 बोर), दो जिंदा और दो खोखा कारतूस, एक काला बैग जिसमें लूटी गई 10 जोड़ी चांदी की पायलें, 50 चांदी के सिक्के, पीली धातु की एक जोड़ी टप्स और 21,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *