समृद्धि न्यूज। देश के अधिकतर राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड समेत सभी राज्यों में बारिश का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार को बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में शनिवार और रविवार यानी वीकेंड को भी हल्की बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान है।
देश भर में झमाझम मानसूनी बारिश हो रही है। नदियां उफान पर है और कम से कम 17 जगहों पर बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। पश्चिमी हिमालयी राज्यों में तो बारिश कहर बनकर टूट रही है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सडक़ों का बुरा हाल है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड से लेकर ओडिशा और बंगाल से लेकर केरल तक कई राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश की संभावना जताई है।
कैसा रहेगा आज पूरे देश में मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शनिवार को उत्तराखंड में 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश होगी। इसके अलावा अगले तीन-चार दिन हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगड़, दिल्ली, मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। वहीं, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ, बिहार, बंगालए सिक्किम, मध्य महाराष्ट्र, गोवा और दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, आंध्र, तेलंगाना और तमिलनाडु बदरा जमकर बरसेंगे।