दिल्ली: मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में अगले सात दिनों तक आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जम्मू-कश्मीर से लेकर ओडिशा, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों और केरल समेत कुल 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं चलने, बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
अगले सात दिन के लिए आंधी-तूफान और बरसात का अलर्ट
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर से लेकर पूर्वी भारत के ओडिशा और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों और केरल समेत 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अलग-अलग स्थानों पर अगले सात दिनों तक आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान भी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं चलीं और हल्की से भारी वर्षा दर्ज की गई।