लखनऊ, समृद्धि न्यूज। यूपी के मौसम के दो रंग बीते दो दिनों से देखने को मिल रहे हें। पश्चिम यूपी के कई जिलों जहां बारिश हो रही है तो वहीं पूर्वी और अवध में गर्मी और तपिश का सितम जारी है। मानसूनी बारिश ने पूरे यूपी को भिगो रखा है। पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार को भी 55 जिलों में बारिश का अनुमान है। इसमें 10 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। पिछले 24 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश हुई, वहीं पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहा, एक-दो स्थानों पर भारी व कुछ पर हल्की बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
यहां है भारी बारिश की संभावना
बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।
मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।
मौसम वैज्ञानिक डा0 अतुल सिंह ने बताया कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाको में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। आने वाले 5 दिनो में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 5 दिनो तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।