बीईओ सतीश कुमार वर्मा ने मैडल पहनाकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड शमशाबाद क्षेत्र में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय गणित, विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय रोशनाबाद में सम्पन्न हुआ। 97 बच्चों ने प्रथम चरण की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें 42 प्रतियोगी द्वितीय चरण की प्रतियोगिता के चयनित किये गये। दोनों चरणों की परीक्षा के प्राप्तांक एवं साक्षात्कार के आधार पर टॉप 10 बच्चों का चयन किया गया। खण्ड शिक्षाधिकारी शमशाबाद सतीश कुमार वर्मा द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मनोज गंगवार, निवास वर्मा, एआरपी राहुल कुमार गंगवार, विनीत गुप्ता, अभिषेक ओमर, सूर्यकांत दुबे, जयपाल, अमन, असगर हुसैन आदि ने निष्पक्षता के साथ प्रतियोगिता सम्पन्न करायी। टॉप 10 बच्चों में 44 अंक लेकर पवन राजपूत प्रथम, 42 अंक के साथ पीयूष सक्सेना द्वितीय, 39 अंक के साथ शुभ तृतीय, 37 अंक के साथ नेहा चतुर्थ, 36 अंक के साथ सरिता यादव पंचम, 33 अंक के साथ विश्वास सागर षष्ठम, 32 अंक के साथ काजल सप्तम, 30अंक के साथ प्रयांक अष्ठम व 30 अंक के साथ गायत्री नवम, 30 अंक के साथ सौम्या दशम स्थान पर रही। सभी टॉप टेन 10 बच्चों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। खण्ड शिक्षाधिकारी सतीश कुमार वर्मा ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
