फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। टाउनहाल से पक्कापुल तक के सभी व्यापारियों की एक सामूहिक बैठक टाउनहाल पार्क में सम्पन्न हुई। व्यापारियों ने एक राय होकर संडे बाजार बंदी को लेकर बैठक की। युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ने संडे बाजार के व्यापारियों से बात कर बंदी की सहमति जतायी और सभी का सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि संडे बाजार बंदी पर सभी व्यापारी तैयार है। यदि संडे को व्यापारी लोग एक साथ है तो उन्हे एक छुट्टी मिलेगी और एकता भी दिखायी देगी। सभी ने एकराय होकर समर्थन किया। इस मौके पर मोहम्मद अंजू, रुस्तम, अमन, तारिक, शानू, मनोज, अर्शी, शानू, आसिफ, बिलाल, आसिफ, अरशद, लकी, दानिश आदि लोग मौजूद रहे।
संडे को बाजार बंदी करने की व्यापारियों ने जतायी सहमति
