Headlines

मन्नीगंज बाजार में टूटे पड़े जाल को व्यापारियों ने बदलवाने की मांग

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिध मण्डल के जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से मांग की है कि मन्नीगंज बाजार के तिराहे पर वर्षों से नाले के ऊपर जाल टूटा पड़ा है। कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है, शीघ्र जाल डलवायाया जाये। मन्नीगंज तिराहे पर नाले के ऊपर टूटा पड़ा जाल हादसे को दावत दे रहा है। आम व्यापारियों को आने-जाने में परेशारी उठानी पड़ती है। ऐसे में नगर पालिका अनदेखी न करें और शीघ्र जाल डलवाने का कार्य करें। रास्ते में सामान लदी हुई गाडिय़ां, ठिलिया, रिक्शा आदि बाजार आते है, कई बार टूटे जाल से गुजरने के दौरान पलट भी चुके है और व्यापारियों का नुकसान भी हुआ है। ऐसे में अगर जाल नहीं डलवाया गया तो व्यापारी प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *