फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उद्योग व्यापार मण्डल मिश्रा गुट द्वारा कार्यक्रम का आयोजन ३० जुलाई को रेलवे रोड स्थित मोहन पैलेस में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आरती सिंह होगी। शुक्रवार को जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला व नगर अध्यक्ष इकलाख खां, महामंत्री राकेश सक्सेना के साथ व्यापारियों ने कार्यक्रम के लिए बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह को आमंत्रित किया। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों के कार्यक्रम में भाग लूंगी। व्यापारियों ने फतेहगढ़ पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही व्यापारियों ने शातिर अपराधी का हुए एनकाउंट पर पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया। अपराधी मानू ने बच्ची का अपहरण कर बलात्कार कर बच्ची की हत्या की थी। पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के तहत उसे धरदबोचा गया और मुठभेड़ में मार गिराया गया। जिसको लेकर व्यापार मण्डल ने पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद दिया और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सरदार जगदीप सिंह, डा0 महेन्द्र श्रीवास्तव, मनोज कुमार, रामजी पाठक, अंकुर श्रीवास्तव, योगेन्द्र कुमार आर्य, रोहन कश्यप, गोपाल कश्यप, सर्वेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
सराहनीय कार्यों के लिए व्यापारियों ने एसपी को किया सम्मानित
