वार्ता के दौरान जेई से हुई नोकझोंक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रेलवे रोड पर सिल्वर साइन टॉकीज के बाहर बिजली विभाग द्वारा एक ट्रांसफार्मर स्थानांतरित किया जा रहा था। जिसको लेकर युवा व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ने ट्रांसफार्मर लगने से रोका और जेई से वार्ता के दौरान नोकझोंक हुई। रेलवे रोड पर सिल्वर साइन टॉकीज के बाहर दीपक अग्रवाल की मोबाइल की दुकान है व घर भी है। ट्रांसफार्मर लगने से घर का रास्ता अवरुद्ध हो रहा है। दीपक अग्रवाल की मोबाइल की दुकान भी छुप रही थी। जिसकी सूचना वहां के लोगों ने व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव व युवा नगर महामंत्री रोहन कश्यप उर्फ राजा को दी। मौके पर व्यापार मंडल की टीम ने पहुंचकर जय अजय बाबू व ठेकेदार से बात की और कहां की पब्लिक की बिना सहमति के ट्रांसफार्मर नहीं लगने दिया जाएगा। जेई ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की बात सुनी। व्यापारी और पब्लिक की सहमति पर ट्रांसफार्मर स्थानांतरण को रोका गया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। बिजली विभाग ने कहा कि सभी की सहमति से ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जा रही है। विकास वर्मा का वहीं पर घर है जो दिव्यांग है। निकलने की दिक्कर बनी रहती है। सभी ने कहा कि बिजली विभाग को लोड बढ़ाना है तो उसी जगह एक ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करें।
रेलवे रोड पर लग रहे बिजली ट्रांसफार्मर को व्यापारियों ने रोका
