उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. यहां पायनियर एकेडमी का एक ट्रेनिंग प्लेन लैंडिंग करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रनवे पर लैंड करते वक्त प्लेन हवाई पट्टी की बाउंड्री से टकरा गया. गनीमत रही कि हादसे के वक्त प्लेन की स्पीड कम हो गई थी. इसलिए पायलट बाल-बाल बच गया. उड्डयन विभाग के निदेशक एसएस अग्रवाल के मुताबिक फिलहाल घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के धनीपुर हवाई पट्टी पर रविवार को पायनियर एकेडमी का ट्रेंनिंग प्लेन लैंड कर रहा था. इस दौरान तकनीकी खामी की वजह से प्लेन का बैलेंस बिगड़ गया और वह रनवे से उतरकर साइड में दीवार से टकरा गया. इस हादसे में प्लेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां मौजूद एयरपोर्ट के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. इन्होंने दौड़ कर प्लेन में फंसे पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला.