छात्रों ने पोस्टर बनाकर घटना का किया विरोध
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बघार भाऊपुर खुर्द स्थित एसपीजी आर इंटर कालेज में पहलगाम की घटना को लेकर विद्यालय में शोक सभा का आयोजन हुआ। साथ ही पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। छात्र-छात्राओं ने शहीदों की स्मृति भावनात्मक जागरुकता पोस्टर तैयार कर वंदे मातरम नारों के साथ उन्हें सलामी दी। भारत माता जय के पोस्टर में संदेश देते हुए चित्र उकेरे। प्रबंधिका विनीता पाठक, प्रधानाचार्या सुभ्रा पाठक ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कालेज के निदेशक डा0 राजीव पाठक ने शिक्षकों व कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं के साथ शहीदों को पुष्प अर्पित किये और कहा कि देश के प्रधानमंत्री इस घटना को लेकर चिंतित है वह जरुर ठोस कदम उठायेंगे और पाकिस्तान को सबक जरुर सिखायेंगे। इस आतंकी घटना की पूरे देश में निंदा हो रही है। सभी ओर पाकिस्तान के पुतले फूंके जा रहे है। अब पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरुरत है। बच्चों ने चित्र उकेरकर पोस्टर दर्शाकर घटना की निंदा की। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकायें, कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।
एसपीजीआर इं0का0 में मृतक पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि
