
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अग्रवाल सभा की आपातकालीन बैठक में उद्योगपति जितेन्द्र लोहिया उर्फ जीतू बाबू के निधन पर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर समाज के लोगें ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किये व जीतू बाबू संस्मरण सुनाये।
समाजसेवी संजय गर्ग ने जीतू बाबू की समाजिक सेवाओं को रेखांकित किया। खास तौर पर कोरोना काल में की गई उनकी सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। सर्वेश अग्रवाल ने स्व0 जीतू बाबू को सरलता की प्रतिमूर्ति बताया। विनय अग्रवाल ने संस्मरण सुनाये। बताते चले कि स्व0 जीतू बाबू मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज के संस्थापक सदस्यों में से थे। इसी के चलते प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी, प्रबंधक सुनील अग्रवाल व शिक्षिकाओं ने भी शोक सभा में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सुरेन्द्र सफ्फड़, विनोद अग्रवाल, हर्षित सिगतिया, जितेन्द्र अग्रवाल, राजू अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता विनोद अग्रवाल ने की, संचालन संजय गर्ग ने किया।