Headlines

शोक सभा में पत्रकार प्रदीप गुप्ता को दी गई श्रद्धांजलि

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लाल सारांय स्थित कलमकार भवन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन हुआ। कायमगंज निवासी पत्रकार प्रदीप गुप्ता का निधन होने पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभी पत्रकारों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार अवस्थी ने कहा कि स्व0 गुप्ता की पूरी जिंदगी पत्रकारिता क्षेत्र में गुजारी। वह निर्भीक और सत्यपरक खबरों पर विश्वास रखते थे। उन्होंने कहा कि है ऐसे निर्भीक पत्रकार से प्रेरणा लेते हुए हम लोगो को संकल्प लेना चाहिए कि कलम से समझौता नहीं करेंगे।
संचालन के रहे पत्रकार उपकार मणि उपकार ने स्व0 गुप्ता के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा निर्भीक पत्रकारिता की और खबर के साथ कभी समझौता नहीं किया। ऐसे निर्भीक पत्रकार से प्रेरणा लेकर हमें भी निर्भीक होकर ईमानदारी से कलम चलाना चाहिए। राजेश निराला ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर ओमप्रकाश शुक्ला, विनोद श्रीवास्तव, अनिल प्रजापति, इमरान हुसैन, ताहिर बज्जू आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *