Headlines

आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एस.डी. सिंह पी.जी. आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 अंजना दीक्षित ने की। कार्यक्रम में शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। डॉ0 अंजना दीक्षित ने कहा ऐसी घटनाएं समाज को झकझोर देती हैं, लेकिन यह भी याद दिलाती हैं कि हमारी एकजुटता और संवेदनशीलता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
कॉलेज प्रबंधन की ओर से श्रद्धांजलि संदेश प्रेषित किया गया। जिसमें कहा गया हम इस अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करते हैं और शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। यह समय एकजुटता और मानवता के मूल्यों को सहेजने का है। शोक सभा पर डॉ0 अंजना दीक्षित, डॉ0 नितु श्री, डॉ0 विजय मोहन गुप्ता, डॉ0 निरंजन एस, डॉ0 रतीश वी0वी0, डॉ0 डॉ0 शीलू गुप्ता, डॉ0 जितेन्द्र गौड़, डॉ0 सीबा प्रसाद मिश्रा, डॉ0 विघ्नेश्वर मिश्रा, डॉ0 शिव ओम दीक्षित, डॉ0 संकल्प सिहं, डॉ0 अविधा सिंह, डॉ0 मनीष उपाध्यय, डॉ0 मुकेश कुमार विश्वकर्मा, डॉ0 विकास, डॉ0 रेशमा, डॉ0 समर्पिता, डॉ0 अरूण कुमार पाण्डेय, डॉ0 भारती पांचाल, डॉ0 आनन्द बाजपेई, डॉ0 अरीब, डॉ0 पीयूष, डॉ0 कविता, डॉ0 सुहेबा, डॉ0 रसना, डॉ0 मधु रंजन आदि शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *