अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव सीढ़े चकरपुर में दबंगों लगातार पीडि़त को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसके कारण पीडि़त आत्महत्या करने को मजबूर हैं। पीडि़त अल्लादीन ने बताया है कि आरोपी उनके द्वार पर आकर धमकी देते हुए कहते हैं कि अभी हमारा कुछ नहीं बिगड़ा है। पैसे देकर छूट जाते हैं। अब साले की हत्या कर देंगे। जिसके बाद पीडि़त खुद आत्महत्या करने को मजबूर है। पीडि़त ने पुलिस प्रशासन पर भी आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा विरोधियों से पैसे लेने के कारण आज तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा हमसे रूपयों की मांग की गई। जो हमने नहीं दिए और पुलिस ने विरोधियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। जब भी उनकी पत्नी थाने जाती है तो पुलिस प्रशासन उन्हें गाली-गलौज कर भगा देता हैं। पीडि़त ने गांव सीढ़े चकरपुर निवासी अल्लादीन पुत्र खलील ने गांव के ही राजू खां, मनीष खां पुत्र मुन्ना खां, मुन्ने खां व छोटे खां पुत्र अलीहसन के खिलाफ धारा 147, 453, 323, 324, 504, 506 आई.पी.सी. के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।