आज मंगलवार का आलू भाव , आज सातनपुर आलू मंडी में आमदनी कल जैसी ही लगभग 90 मोटर रही , निबल आलू 801 से 1001 रुपए कुंतल में व सुपर पीली मिट्टी के 1021 से 1101 रुपए कुंतल में कल से 50 रुपए कम में ज्यादातर बिके , लिवाली बहुत सुस्त रही खरीदार को पकड़ कर लाना पड़ा , तभी आज बहुत देर से आलू बिक सके ।
मंगलवार का आलू भाव1001 रुपए कुंतल
