एक घायल को किया गया जिला अस्पताल रेफर

होटल पर खाना खाने जा रहे थे बाइक सवार
गुरसहायगंज, कन्नौज। बाइक पर सवार होकर होटल पर खाना खाने जा रहे युवकों के सामने से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर के सीएससी में भर्ती कराया। जहां एक युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। जबकि परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
शुक्रवार की देर रात लगभग 9:00 बजे नगर के मोहल्ला महावीर नगर निवासी विष्णु सविता 29, किदवई नगर निवासी रवि 27, सीमांत नगर निवासी शरीफ 34 बाइक पर सवार होकर सफियापुर स्थित होटल पर खाना खाने के लिए जा रहे थे। तभी नगर के पूर्वी बाईपास पर कन्नौज की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। जिससे विष्णु सविता व शरीफ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नगर के सीएससी में भर्ती कराया। जहां रवि की हालत चिंताजनक बनी हुई है। और उसे वहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना की खबर लगते ही मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों में शव देख चीख-पुकार मच गई।