उन्नाव ,समृद्धि न्यूज़। जनपद के पुरवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में मौरावां से आ रहे तेज रफ्तार खाली डंपर ने बिल्लेश्वर मंदिर के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली, बाइक और ई-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जिसके बाद शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
घटना पुरवा कोतवाली अंतर्गत कस्बे की है ।डंपर की पहली टक्कर ट्रैक्टर-ट्राली से हुई, जिससे वह अनियंत्रित होकर बाइक में जा भिड़ा। बाइक पर सवार आशीष (पुत्र शिव प्यारे), व उसकी पत्नी ममता और 12 वर्षीय बेटा अंशुमान सड़क पर गिर पड़े। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आशीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिसके बाद डंपर पास से गुजर रहे ई-रिक्शा को भी अपनी चपेट में ले लिया। ई-रिक्शा में सवार शगुन (पुत्री जितेंद्र यादव), उर्मिला (पत्नी रामबाबू), सबा (पत्नी हसरत), अमन अवस्थी (पुत्र अजय अवस्थी), और जामिलून निशा (पत्नी रहमत अली) घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही घटना की सूचना पर एस डी एम प्रमेश श्रीवास्तव सी ओ अजय कुमार सिंह,व तहसीलदार राम शंकर सहित, कोतवाली प्रभारी अमर नाथ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद क्षतिग्रस्त वाहनो को रास्ते से हटाया गया उसके बाद यातायात चालू हो सका।