फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गैंगेस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना जहानगंज प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सोलंकी ने अपने हमराह कां0 अमित कुमार, कां0 मनोज कुमार के साथ अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर बघार नाला के पास से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित सत्यपाल पुत्र स्व0 रामस्वरुप जाटव, अहिवरन पुत्र रामचन्द्र निवासीगण चिकन वाली गली कस्बा नवाबगंज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।