कम्पिल, समृद्धि न्यूज। जमीन को लेकर चाचा भतीजे में विवाद हो गया। चाचा ने भतीजे के सिर में सरिया मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
क्षेत्र के गांव हकीकतपुर निवासी पंकज ने बताया कि दो दिन पूर्व जमीन को लेकर चाचा विनोद यादव से विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर विनोद ने पंकज के सिर में सरिया मार दी। जिससे पंकज गंभीर रुप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पंकज की चीखपुकार सुन स्वजनों को आता देख विनोद मौका पाकर फरार हो गया। स्वजन ने थाने पहुंच मामले की सूचना दी। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज भेज दिया। बुधवार देर शाम युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जमीनी विवाद में चाचा ने भतीजे को सरिया मारकर किया घायल
