घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर मौके से हुआ फरार
पुलिस ने पहुंचकर बाइक को कब्जे में लिया, घायलों को सीएचसी पहुंचाया
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। अनियंत्रित बोलेरो तथा बाइक सवार की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक के परखच्चे उड़ गये। इस दुर्घटना में चालक सहित दो लोग घायल हो गये। दुर्घटना के बाद बोलेरो कार चालक कार सहित मौके फरार हो गया। घटना के बाद मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायलों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम 3:30 बजे के करीब कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर कस्बा फैजबाग स्थित मां ललिता देवी मंदिर के सामने एक अज्ञात बोलेरो तथा एक बाइक सवार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए, जबकि बाइक चालक साथी सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के संबंध में बताया गया है यशवीर सिंह पुत्र यादराम निवासी मदारपुर पट्टी कोतवाली कायमगंज फर्रुखाबाद स्थित एक रिश्तेदारी में आवश्यक कार्य के निस्तारण हेतु फर्रुखाबाद गया था। साथी कश्मीर सिंह ने बताया फर्रुखाबाद में एक रिश्तेदार का जमीन संबंधी आपसी विवाद था। जिसके निस्तारण हेतु तहसील गया था। उसने यह भी बताया तहसील से कार्य की समाप्ति के बाद बाइक द्वारा घर कायमगंज जा रहा था। बाइक को यशवीर सिंह राजपूत पुत्र यादराम निवासी उपरोक्त चल रहा था। कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर कस्बा फैजबाग स्थित मां ललिता देवी मंदिर के सामने गुजरते समय सामने से आ रही एक अज्ञात बोलेरो कार के चालक ने लापरवाही से चलाकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा दोनों सवार दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।ष शोर शराबा सुनकर जब तक लोग लोग पर पहुंचते, तब तक अज्ञात बोलेरो का चालक कार को लेकर फरार हो गया था। भीड़ में कुछ लोगों ने डायल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। जिस पर कस्बा फैजबाग पुलिस मौके पर पहुंची। बीच सडक़ पर पड़ी बाइक को हटवाकर आवागमन शुरू कराया। फिलहाल पुलिस कर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार हेतु सीएचसी भिजवा दिया।
अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवारों को सामने से मारी टक्कर, दोनों घायल
