
मेरापुर समृद्धि न्यूज। गुरुवार की सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन में सवार 6 बच्चे घायल हो गए चालक के भी चोटें आ गईं। मौके पर पंहुची डायल 112 पुलिस ने घायल छात्र-छात्राओं को उपचार हेतु सीएचसी मोहम्मदाबाद में भर्ती करवाया। वैन में कुल 9 बच्चे सवार थे। विकास खंड मोहम्मदाबाद थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव हमीरखेडा स्थित ज्ञानन्दा एकेडमी के छात्र छात्राओं से भरी स्कूल वैन अचरा सराय मार्ग से देवसनी जाने वाले मार्ग पर अनियंत्रित होकर खंदी में पलट गई।हादसे के समय वैन में कुल 9 छात्र छात्राएं सवार थे। जिसमें से कक्षा 4 का छात्र विपिन पुत्र बलवीर व अकशा पुत्री नबीहसन व कक्षा 2 की छात्रा अदीवा पुत्री नवीहसन,छात्र अंकित पुत्र नामालूम निवासी ग्राम मेरापुर कक्षा 4 की छात्रा अनन्या पुत्री सुनील यादव, कक्षा 3 की छात्रा काव्या पुत्री सुनील यादव निवासी ग्राम बरखिरिया घायल हो गए। वैन चालक अभिषेक कुमार पुत्र कुंवरपाल भी घायल हो गया। और वैन भी क्षतिग्रस्त हो गई। वैन चालक मेरापुर के छात्र छात्राओं को वैन में बैठाकर देवसनी मार्ग से ज्ञानन्दा एकेडमी हमीरखेडा स्कूल जा रहा था तभी मेरापुर के सामने वैन अनियंत्रित होकर खंदी में पलट गई।आस पास के लोगों ने मौके पर पंहुच कर वैन में फंसे घायल छात्र छात्राओं को किसी तरह बाहर निकाला सूचना पर डायल 112 के पुलिस कर्मी यतेन्र्द कुमार, जितेंद्र कुमार, ओमकर यादव मौके पर पंहुचे और घायल छात्र छात्राओं को उपचार सीएचसी मोहम्मदाबाद ले गए|



