
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियन्त्रित होकर खाई पलट गया। जिसमें दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार जनपद कासगंज कोतवाली पटियाली क्षेत्र के ग्राम रुस्तमपुर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र लालसिंह जो की तम्बाकू की लकड़ी बुधवार को बेंचने कायमगंज आया था। जैसे ही वह कम्पिल थाना क्षेत्र के समाउद्दीनपुर के निकट पहुंचा, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ४ फुट गहरी खाई में जा गिरा। जिससे चालक की उसमें दबकर मौत हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर हल्का इंचार्ज यतेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक मंगल यादव, दीपक भाटी पुलिस बल के साथ पहुंच गये और मृतक की जेब से मिले फोन से परिजनों को सूचना दी। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।