Headlines

अनियंत्रित वैन एचटी लाइन के पोल से टकरायी, बनी आग का गोला

बच्चे छोडक़र आ रही थी वापस, अन्यथा हो सकती थी बड़ी घटना
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्यालय के बच्चे छोडक़र आ रही वैन अनियंत्रित होकर हाईटेशन लाइन के पोल से टकरा गयी। जिससे पोल टूटकर वैन के ऊपर ही गिर गया। देखते ही देखते कार में आग लग गयी। कार काफी देर तक धू-धू कर जलती रही। बाद में पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही की वैन में बच्चे नहीं बैठे थे नहीं तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अलबलपुर तकीपुर मार्ग पर स्थित एक स्कूल की बैन छुट्टी के बाद बच्चे लेकर निकली थी। बच्चे छोडक़र वैन वापस आ रही थी। वैन को चालक सविनय कुमार पुत्र सतेन्द्र कुमार निवासी हरकमपुर मोहम्मदाबाद चला रहा था। अचानक ग्राम नवादा दोयम से कुछ दूर वैन अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगे हाईटेंशन लाइन के विद्युत पोल से टकरा गयी। जिससे लोहे का पोल टूटकर वैन पर गिर गया। आनन-फानन में चालक कार के बाहर आया। कुछ देर में ही वैन में आग लग गयी। वैन धूं-धूं कर जलने लगी। जिसे देखकर मौके पर भीड़ लग गयी। ग्रामीणों नें डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलने पर डायल 112 व दमकल मौके पर पहुंची। दमकल ने आग पर काबू पाया। हल्का इंचार्ज अरविंद अवस्थी मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *