फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आरपी इंटर कॉलेज कमालगंज में 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह का आयोजन किया गया। जल संरक्षण का करो प्रयास, जल ही है जीवन की आस थीम पर चलने वाले अभियान में कार्यक्रम प्रभारी ममता प्रजापति ने छात्र-छात्राओं को प्रार्थना सभा में भूजल सप्ताह के महत्व, जल संरक्षण के प्रबंधन एवं रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली के संबंध में जागरूक किया। प्रधानाचार्य बलविंदर सिंह ने भूजल संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें आवश्यकता अनुसार ही जल का प्रयोग करना चाहिए, हम सभी को एक जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निभाते हुए भूजल संरक्षण में महती भूमिका निभानी चाहिए। भूजल सप्ताह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 9 की छात्रा पलक ने प्रथम स्थान, कक्षा 9 की छात्रा रिया सिंह ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 10 की छात्रा उपासना सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रधानाचार्य बलविंदर सिंह, कार्यक्रम प्रभारी ममता प्रजापति, राधा यादव,दिव्या शर्मा, राजेश कुमार पांडे, रामवीर सिंह, संजीव कुमार, कुलदीप कुमार, रणजीत सिंह, अमिताभ सिंह, हरेंद्र प्रताप सिंह आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।
भूजल सप्ताह के तहत आरपी इंटर कालेज में प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
