फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है कि कोई भी गौवंश छुट्टा न घूमे और गौशाला में रह रहे गौवंशों को चारा-पानी किसी प्रकार की कमी न हो, लेकिन स्थानीय स्तर पर मुख्यमंत्री के आदेश ढांक के तीन पात जैसा साबित हो रहा है। गौशाला में गाय मर रही है और कुत्तों का निवाला बन रही है। कोई देखने वाला नहीं है कि आखिर गौवंश कैसे मरा और उसके शरीर को कुत्ते नोंच कर क्यों खा रहे है। यह हकीकत बढ़पुर ब्लाक के ग्राम खगऊ की गौशाला का है। जहां पर एक गौवंश की अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गयी। उसके शव को उठाने वाला कोई नहीं है। आसपास के लोगों की माने तो वह दो दिन से उसका शव पड़ा है। जिसे कुत्ते अपना निवाला बना रहे है। कहने को सरकार और जिला स्तर के अधिकारी कुछ भी कहे, लेकिन यह देखने के बाद अनुमान लगाया जा सकता है कि गौशाला में जो गौवंश रखे गये है उनकी देखभाल करने वाले लोग कैसे कर रहे है।
योगी के राज में गौशाला में मर रहे है गौवंश, कुत्ते नोंचकर बना रहे है अपना निवाला

Video Player
00:00
00:00