लखनऊ, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव अगले साल 2026 में होने हैं। इसको लेकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक 18 जुलाई से मतदाता पुनरीक्षण का काम शुरू हो जाएगा। जिसके बाद अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2026 को जारी कर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक अगले साल मार्च-अप्रैल महीने तक पंचायत चुनाव हो सकते हैं।
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयारियों का बिगुल बज चुका है। घर-घर जाकर मतदाताओं की गणनाए सर्वेक्षण और हस्तलिखित ड्राफ्ट तैयार करने का काम 14 अगस्त से 29 सितंबर के बीच होगा। 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों को संशोधित करने के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय में शामिल होने की स्थिति में समाप्ति एवं मतदाता सूची के प्रिंट करने की कार्यवाही 18 जुलाई से 13 अगस्त के बीच होगी। इसी अवधि में बीएलओ और पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन, प्रशिक्षण और स्टेशनरी बांटने का काम पूरा किया जाएगा।
मतदाता लिस्ट में शामिल होंगे नए वोटर
मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत के किसी हिस्से या पूरी ग्राम पंचायत के शहरी निकाय में शामिल होने की स्थिति में वहां की वोटर लिस्ट डिलीट करने से होगी। साथ ही बीएलओ और पर्यवेक्षकों को इस दौरान उनके काम करने के क्षेत्र का आवंटन भी किया जाएगा। वहीं 1 जनवरी, 2026 को 18 साल पूरा करने वाले युवा भी मतदाता लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
कब क्या होगा?
- बीएलओ को कार्यक्षेत्र का आवंटन-18 जुलाई से 13 अगस्त
- घर-घर सर्वे, नए वोटरों को जोडऩा-14 अगस्त से 29 सितंबर
- ऑनलाइन आवेदन की अवधि-14 अगस्त से 22 सितंबर
- ऑनलाइन आवेदनों की घर-घर जाकर जांच-23 सितंबर से 29 सितंबर
- वोटर लिस्ट की डिजिटल कॉपी करेंगे तैयार-30 सितंबर से 24 नवंबर
- बूथों की नंबरिंग और मैपिंग करना-25 नवंबर से 04 दिसंबर
- वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी होगा-5 दिसंबर
- दावे और आपत्तियां हासिल करना-6 से 12 दिसंबर
- दावों और आपत्तियों का समाधान-13 से 19 दिसंबर
- फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी- 15 जनवरी
आपत्तियों का निस्तारण 13 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच
25 नवंबर से 4 दिसंबर तक मतदान केंद्र व स्थलों को क्रम देने, वार्डों की मैपिंग आदि देने का काम पूरा होगा। अनंतिम मतदाता सूची का ड्राफ्ट 5 दिसंबर को प्रकाशित होगा। अनंतिम मतदाता सूची का मुआयना 6 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियां 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक ली जाएंगी। खास बात यह है कि 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों के दावे एवं आपत्तियां स्वीकार किए जाएंगे।
इन दावों और आपत्तियों का निस्तारण 13 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच किया जाएगा। निस्तारण के बाद इनके ड्राफ्ट 20-23 दिसंबर के बीच सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करने होंगे। मूल सूची में इन्हें 24 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच शामिल किया जाएगा। मतदाता केंद्रों व मतदाता सूची को क्रम देने, वार्डों की मैपिंग आदि का काम 9 जनवरी से 14 जनवरी के बीच किया जाएगा। जनसामान्य के लिए अंतिम सूची का प्रकाशन 15 जनवरी को होगा।