वर्षों से हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है रखा दरगाह
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ में जिला जेल रखा स्थित सैय्यद पहलवान शाह के उर्स में हिन्दू मुस्लिम सौहार्द की गंगा जमुनी तहजीब का आगाज हुआ। जिसमें अकीदतमंदों ने दरगाह पर माथा टेंककर मुरादें मांगी। शाम 8 बजे सज्जादानशीन अब्दुल चिश्ती ने ग्रानगंज से छोटी जेल चौराहे से होते हुये बैंड बाजों के साथ गागर चादर का प्रोग्राम पारम्परिक सरकारी चादर कब्बालियों के साथ बनखडिय़ा रखा वाले बाबा की मजार पर फातहा के साथ पेश कर रस्म अदा की गई। दरगाह पर चल रहे भंडारे में अकीदतमंदों ने दिन में दाल रोटी और रात को पूड़ी सब्जी का तबरूक पाया। दूरदराज से आए कव्वालों ने अपने फन का जौहर दिखाया। नौचंदी जुमेरात पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष 126 वां उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया। उर्स में दूरदराज से आए लोगों ने शिरकत की और काफी संख्या में अकीकतमंद मौजूद रहे। पूरी रात कब्बाली का प्रोग्राम हुआ। सुरक्षा व्यवस्था में भारी संख्या में पुलिस बल ने अकीदतमंदों की व्यवस्था को संभाला। शाम को महफिलें कब्बाली का आयोजन किया गया। जिसमें अरशद सुल्तानी कानपुर, साजिद नियाजी कन्नौज, आमिर इमरान कानपुर, कमालुद्दीन फर्रुखाबाद ताज हुसैन सावरी शाहाबाद, वसीम वारिसी कानपुर, अकिल आरिस फर्रुखाबाद आदि कव्वालों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। दरगाह के सज्जादानशीन अब्दुल हक ने बताया कि दिन भर बाबा की याद में लंगर तस्लीम किया गया। इस दौरान मेले का आयोजन किया गया। सुबह 4 बजे कुल शरीफ के बाद उर्स का समापन हुआ। सज्जाद नशीन अब्दुल हक चिश्ती ने अपने बड़े शहजादे नायाव खुशहाल वाऱी को सज्जादा नशीन होने का ऐलान किया। हजारों मुरीदों के सामने पगड़ी बांधकर बताया की आगे आने वाले समय में मेरे बाद नायाव खुशहाल बारी गद्दीनशीन होंगे। आयोजन में रामदास, विकास यादव, अली हसन मंसूरी, सद्दाम मंसूरी, ताजुद्दीन मंसूरी, मुजीब, जमाल, रईस मंसूरी, संतोष चंद्रा, मनोज यादव, मज्जू अहमद, मोहित खन्ना, अरूण सिंह, लकी, तालिव, फरान, ब्रहम्माशरण, विपुल गुप्ता, आनंद, विशाल कुमार, विशाल सिंह, राज शेखर, पप्पू, लकी उर्फ गोल्डन बॉय, लालू शाक्य, इमरान आदि खादिम मौजूद रहे।
रखा दरगाह पर धूमधाम से हुआ उर्स का आगाज
