
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मुस्लिम समाज के कुछ अराजकतत्व द्वारा चलायी जा रही प्रक्रियाओं पर विरोध जताया और कहा कि इन पर नियंत्रण किया जाना चाहिए। ज्ञापन में कान्हा गौशाला में ६ गौवंशों की हुई मौत के बारे में उल्लेख किया गया और कहा गया कि गौवंशों के शरीर को पंक्षी नोच रहे है और प्रशासन मौन है। सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि मजारों के नाम पर सरकारी स्थानों पर अतिक्रमण किया जा रहा है। कब्रिस्तान के नाम पर अवैध कब्जे किये जा रहे इस पर अविलम्ब कार्यवाही की जाये। ज्ञापन देने वालों में बालिस्टर सिंह, सुशील चौहान, नूतन चतुर्वेदी व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।