एसपी ने पुन: मिले, एसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महिला की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने के मामले में अभी तक कार्यवाही न होने पर पीडि़त पुन: पुलिस अधीक्षक से मिले और रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगायी। जिस पर एसपी ने मातहतों को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार पीडि़त अरविन्द कुमार पुत्र लाखनदास निवासी जाटव गौटिया थाना अल्लाहगंज जनपद शाहजहाँपुर का रहने वाला है। पीडि़त ने अपनी बहन रेखा देवी का विवाह वर्ष 2013 में रवि कुमार पुत्र रामसिंह निवासी मोहल्ल शान्तीनगर थाना कादरीगेट के साथ हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार की थी। शादी के कुछ वर्षों तक शान्तिपूर्वक रहते रहे। उसके बाद रवि कुमार व उनके परिवारीजनों के स्वभाव में बदलाव आ गया और आये दिन पीडि़त की बहन के साथ गाली-गलौज व मारपीट करना आम बात हो गई। जिसकी शिकायत पीडि़त की बहन ने परिजनों को दी। दिनांक 08.05.2025 को सुबह पीडि़त की बुआ सीता देवी पत्नी बाबूराम जो उक्त मोहल्ले में रहती है। जिन्होंने पीडि़त को फोन करके बताया कि आपकी बहन की मृत्यु हो गई है। तब में अपने परिवारीजनों के साथ मौके पर आया, तो देखा कि मेरी बहन को साड़ी का फन्दा लगाकर फॉसी पर लटका दिया और पीडि़त की बहन के शरीर पर काफी चोटों के निशान थे। पीडि़त की बहन के साथ रवि कुमार, अभिलाष, अभिषेक पुत्रगण रामसिंह व सुरेश चन्द्र पुत्र अज्ञात व सोना पत्नी सुरेश चन्द्र व अनु पत्नी अभिलाष निवासीगण मोहल्ला शान्तीनगर थाना कादरीगेट मारते-मारते पीडि़त की बहन को मार डाला। उसके बाद छत की रेलिंग पर साड़ी के फन्दे पर लटका दिया। पीडि़त ने दिनांक 08.05.2025 को थानाध्यक्ष कादरीगेट को लिखित तहरीर दी, लेकिन पीडि़त की आज तक रिपोर्ट नहीं लिखी गई। तब पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और तहरीर दी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराने का आश्वासन दिया। जब रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी, तो मंगलवार को पुन: पीडि़त पुलिस अधीक्षक से मिले। जिस पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने मातहतों को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिये।
रिपोर्ट दर्ज कराने को दर-दर भटक रहे पीडि़त
