फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ग्राम पंचायत सचिव शराब के आदि के अलावा भ्रष्टाचार जैसे कई गंभीर आरोप ग्रामीणों ने लगाये। सचिव द्वारा खुलेआम बीच बाजार व अपने आवास पर शराब पीने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ब्लाक कायमगंज की कमालपुर, रायपुर चिनहटपुर, इकलहरा आदि ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम पंचायत सचिव जयवीर राजपूत पर उनकी ही एक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान शमी खां ने आवास जांच व विकास कार्य कराये जाने के नाम पर तय की गई धनराशि में ४० हजार रुपये रिश्वत बतौर कार्यालय परिसर में लिये जाने का आरोप लगाया।
उसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताते चले कि बीते दिनों सचिव ने प्रधान व उसके समर्थकों पर आवास की जांच करने के दौरान मारपीट व सरकारी अभिलेख फाडऩे का भी आरोप लगाया था। जिसका मामला पुलिस ने दो दिन बाद राजनैतिक दबाव पडऩे पर लिखा है। सचिव शराब के नशे में अपने आपको भाजपा के एक जनप्रतिनिधि का रिश्तेदार बताने की बात कहते सुना गया है। यह वीडियो बीते दिनों पूर्व का है। सचिव के खिलाफ प्रधान समर्थकों ने मोर्चा खोल दिया है। अब वह जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे है।