
मेरापुर, समृद्धि न्यूज। रविवार शाम थाना परिसर में सीओ कायमगंज सोहराब आलम की अध्यक्षता में क्षेत्र के गणमान्य एवं ग्राम प्रधानों की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सीओ ने बताया कि प्रदेश स्तर पर हर गांव व नगर क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगने है। जिसे शासन ने ऑपरेशन दृष्टि नाम दिया है। आप लोग अपने ग्रामों में जल्द ही आने व जाने वाले मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा लें, ताकि समय आने पर अराजकतत्वों की गतिविधियों की निगरानी की जा सके। अगर कैमरे लग जाएंगे तो गांव में होने वाली चोरियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा। सीओ ने बताया कि इस सम्बन्ध में मेरी मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र से बात हो गई है। उन्होंने इसके भुगतान का सरकारी मद से करवाने का आश्वासन भी दिया है। इसके अतिरिक्त गांव में जो अवैध हथियार मौजूद हो उन्हें भी अपने स्तर से गांव से बाहर करवा दें। अन्यथा हर घर में चेकिंग के दौरान जिसके पास अवैध शस्त्र मिलेगा उसे जेल भेजा जाएगा। इस अवसर पर गणमान्य व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।