Headlines

गंगा का जलस्तर बढऩे से ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी

शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। ढाईघाट शमशाबाद गंगा जी का जल स्तर बढऩे से ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है। वहीं ई-रिक्शा चालक ग्रामीणों से मनमाने दाम वसूल रहे हैं।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद ढाईघाट गंगा नदी में आई बाढ़ के चलते ग्राम चौराहा के पास जल स्तर बढऩे से सडक़ पर कमर से पानी चल रहा है। जिसके चलते ई-रिक्शा चालक ग्रामीणों से अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं। महिला सारा बेगम ने बताया शमशाबाद से 40 रुपये लगते हैं और अब यह रिक्शा चालक 70 रुपये जबरदस्ती वसूली कर रहे हैं। महिला ने बताया सुबह-सुबह जलालाबाद गई थी। वहां से वापस जरियापुर ई-रिक्शा में बैठकर शमशाबाद के लिए आ रही थी। ई-रिक्शा चालक ने 70 रुपये का किराया लिया। ई-रिक्शा चालक चौराहा गांव के पास छोडक़र चला गया। इसके अलावा बाइक सवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाइक सवारों का कहना है कि कमर तक पानी चल रहा है। पानी साइलेंसर में भर जाता है। जिससे बाइक बंद हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *