कंपिल, समृद्धि न्यूज। ताला तोडक़र भैंस चोरी कर रहे दो चोरों को लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने चोर की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी केे अनुसार नगर के मोहल्ला चौधरियान निवासी सर्वेश राठौर सोमवार को बीती रात घर के निकट बने घेर के किनारे लेटे थे। घेर के दरवाजे पर ताला लगा था। बीती रात किसी पहर दो चोर घेर के दरवाजे का ताला तोडक़र उसमें बंधी भैंस को चोरी करने का प्रयास करने लगे। आहट होने पर सर्वेश जाग गए। सर्वेश के शोर मचाने पर दोनों चोर पड़ोसी आशाराम के दरवाजे पर लेट गए और नशे में होने का बहना करने लगे। चीख पुकार की आवाज सुनकर लोग जाग गए। लोगों ने चोरों को पकडक़र उनकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस चोरों को थाने ले आई। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में युवक ने स्वयं को पड़ोसी जनपद मैनपुरी का निवासी बताया। दो दिन पूर्व ही पट्टी मदारी निवासी संतोष सैनी की भैंस भी घर के बाहर से चोर लोडर में लादकर ले गए थे, लेकिन पुलिस ने उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। दो दिन पूर्व बहबलपुर निवासी ग्रामीणों ने गांव में चोरी के इरादे से घुसे एक संदिग्ध को पकडक़र पुलिस को सौंप दिया था। हालांकि पुलिस ने मनचला बताकर उसको छोड़ दिया था। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया पकड़ा गया व्यक्ति शराब के नशे में दरवाजे पर लेटा था। मामले की जांच की जा रही है।
ताला तोडक़र भैंस चोरी कर रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा
