फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नव निर्माणाधीन पुलियों का निर्माण न होने से जनदप फर्रुखाबाद व हरदोई के सैकड़ों गांवों के वाशिंदों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने पुलियों को शीघ्र बनवाने की मांग की है।
चाचूपुर एवं कड़हर के पास निर्माणाधीन पुलियों को कई माह बीत जाने के बाद भी अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है। जिससे जनपद फर्रुखाबाद एवं हरदोई के सैकड़ों गांवों के निवासियों को कई किलोमीटर घूमकर फर्रुखाबाद जाना पड़ता है एवं भारी वाहनों का आवागामन भी प्रभावित है। वर्ष ऋतु में सैलाब का प्रकोप इस क्षेत्र में रहता है। जिससे सैकड़ों गांवों का सम्पर्क बिल्कुल ही जिला मुख्यालय फर्रुखाबाद व हरदोई से टूट जाता है। ग्रामीणों ने इन पुलियों को शीघ्र बनवाने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन पुलियों का निर्माण कराया जाये, क्योंकि निर्माण कार्य काफी दिनों से लटका है।
ग्रामीणों ने की नव निर्माणाधीन पुलियों को शीघ्र बनवाने की मांग
