राजगढ़,मिर्जापुर/ राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार गांव स्थित सब्जी मंडी में चोरी कर रहे एक चोर को मंडी में उपस्थित लोगों ने चोरी करते हुए रंगे हाथ पड़कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए चोर को पुलिस थाने ले जाकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
क्षेत्र में घूम रहे नशेड़ी नशे की लत लगने पर नशा खरीदने के लिए आए दिन छोटी बड़ी चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं को चलते क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है। सोमवार की सुबह नदीहार गांव स्थित सब्जी मंडी में एक व्यापारी के थैले से नगद रुपए चोरी कर रहे चोर को मंडी में उपस्थित व्यापारी तथा किसानों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान पकड़ा गया चोर कई जगह चोरियों को अंजाम देने की बात कबूल किया। जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाकर पकड़े गए चोर को सौंप दिया। चोर को पुलिस थाने ले जाकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों ने पड़कर किया पुलिस के हवाले
