Headlines

प्रबंधक सभा के जिलाध्यक्ष बने विनीत अग्निहोत्री

संगठन की मदद के लिए मैं हर समय तैयार हूँ: डा0 जितेन्द्र सिंह यादव
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रविवार को अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक सभा की जिला कार्यकारिणी का गठन प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा नामित पर्यवेक्षक/मण्डल संयोजक प्रभाकर श्रीवास्तव के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। बैठक में जनपद के 39 प्रबन्धकों ने कार्यकारिणी गठन की कार्यवाही में भाग लिया। सभी ने एक स्वर से स्वामी रामानन्द बालक इण्टर कालेज सहित फर्रुखाबाद/कन्नौज के एक दर्जन विद्यालयों के प्रबन्धक विनीत अग्निहोत्री को जिलाध्यक्ष पद पर चयनित किया। संरक्षक श्याम पाल सिंह यादव व डा0 जितेन्द्र सिंह यादव, रामनारायण मिश्रा बने।

पियूष राठौर प्रबन्धक शक्ति सैनिक इण्टर कालेज मौधा को कार्यकारी अध्यक्ष, मदन मोहन कनौडिया बालिका इ0का0 के प्रबन्धक सुनील अग्रवाल एवं प्रबन्धक डी0पी0एस0 इण्टर कालेज रठौरा के प्रबन्धक सर्वेश कटियार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ेमीरा देवी प्रबन्धक दयानन्द इण्टर कालेज अमृतपुर को उपाध्यक्ष, डा0 विकास शर्मा प्रबन्धक के0एस0आर0 इण्टर कालेज कम्पिल को महासचिव, अनुराग मिश्रा प्रबन्धक शास्त्री इण्टर कालेज चंन्दुइया एवं ज्ञानेन्द्र गंगवार प्रबन्धक राजाराम इण्टर कालेज अचरा खलवारा को सचिव बनाया गया। निखिल यादव प्रबन्धक राष्ट्रीय जनता उ0मा0 विद्यालय अचरा खलवारा को कोषाध्यक्ष बने। मनोज पाण्डेय, वीरेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार, सुभाष कृष्ण सक्सेना, उदयराज वर्मा, अशोक यादव, एवं नरेन्द्र सिंह को कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित किया गया। समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष विनीत अग्निहोत्री व संरक्षक श्याम पाल यादव, डा0 जितेन्द्र सिंह यादव, रामनारायन मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया। डा0 जितेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि प्रबंधक सभा का जो गठन हुआ है सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है। जो मेेरे लायक जिम्मेदारी है उसका मैं निर्वाह्न करूंगा और संभव संगठन की मदद करने के लिए तैयार हूं। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विनीत अग्निहोत्री ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *