फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव अपने साथियों के साथ ग्राम नदौरा पहुंचे, जहाँ कुछ दिन पूर्व यादव समाज के 30 वर्षीय कार्यकर्ता का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। इस दुखद सूचना की जानकारी कन्नौज के सपा नेता दीपू चौहान के माध्यम से मिली। जब मुझे ज्ञात हुआ कि दिवंगत की आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय थी कि उनके परिवार के पास शांति पाठ तक कराने के लिए पैसे नहीं है। नदौरा पहुंचकर दिवंगत की पत्नी प्रीति यादव से भेंट की और शोक संवेदना प्रकट की। साथ ही अपनी ओर से यथासंभव आर्थिक सहायता प्रदान की। मृतक के दो बच्चे है, एक चार वर्ष व एक छह वर्ष का। समाज के अन्य लोगों से भी मदद करने का आग्रह किया है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शशांक सक्सेना, नगर अध्यक्ष मोहम्मदाबाद मनोज यादव, जिला सचिव विजय अनुरागी आदि रहे।