सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
दतिया में 400 साल पुरानी दीवार गिरी, 7 की मौत:5 मृतक एक ही परिवार के, दो रिश्तेदार; करीब 7 घंटे चला रेस्क्यू दतिया में गुरुवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे दीवार ढह गई। हादसे में एक ही परिवार के 5 समेत कुल 7 लोगों की मौत हो गई। सभी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया में जबरदस्त बारिश की वजह से राजगढ़ किले की दीवार ढह गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, दीवार गिरने से 9 लोग उसके नीचे दब गए थे.आसपास के लोगों ने 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. सारे सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए हैं. इस हादसे को लेकर लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. लोगों ने कहा कि सूचना के बाद भी प्रशासन 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चला सका. सीएम मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. गौरतलब है कि दतिया में 10 सितंबर से भारी बारिश हो रही है. इस वजह से 12 सितंबर को खलका पुरा मोहल्ले में राजगढ़ किले की दीवार ढह गई. दीवार का मलबा उसके नीचे बने कच्चे मकान और झोपड़ियों पर जा गिरा. निरंजन वंशकार और उसकी बहन के परिवार के 9 सदस्य इस मलबे के नीचे दब गए. हादसे में शिवम, पिता निरंजन वंशकार (22 साल), सूरज, पिता निरंजन (18 साल), किशन, पिता पन्नालाल वंशकार (60 साल), प्रभा, पति किशन बंशकार (56 साल), निरंजन, पिता तुलसीदास वंशकार (60 साल), ममता, पति निरंजन वंशकार (55 साल) और राधा, पिता निरंजन वंशकार (25 साल) की मौत हो गई.